फरीदाबाद के थाना पल्ला क्षेत्र की नवीन नगर चौकी में एक गंभीर मारपीट का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता सोनू पुत्र मोहर सिंह, जो अवाना बस सर्विस में चालक के रूप में कार्यरत है, ने कमल और उसके भाई पर मारपीट का आरोप लगाया है।
पीड़ित सोनू, जो मूल रूप से धौलपुर (राजस्थान) का रहने वाला है और इस समय गगन विहार, जैतपुर (नई दिल्ली) में किराए पर रहता है, ने बताया कि दिनांक 18 मई 2025 को वह अपनी बस लेकर मदर सेन कंपनी, सैक्टर 37, फरीदाबाद पहुँचा। कंपनी के गेट पर बस से हल्की टक्कर हो जाने पर कमल नामक व्यक्ति, जो उसी बस में ड्राइवर है, ने उसे इस्माइलपुर स्थित अपने घर बुलाया।
सोनू के अनुसार, जब वह कमल के घर पहुँचा तो वहां कमल और उसका भाई मौजूद थे। दोनों ने उसे घर के अंदर बंद कर लिया और लोहे की बस रॉड से उसके प्राइवेट पार्ट पर वार किया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। घायल अवस्था में उसे तत्काल ट्रामा सेंटर दिल्ली ले जाया गया।
पीड़ित ने 20 मई 2025 को नवीन नगर चौकी पहुंचकर अपनी लिखित शिकायत दी तथा एमएलसी रिपोर्ट (MLC No. 500-49-2585) भी पुलिस को सौंपी। शिकायत और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला संगीन मानते हुए धारा 115(2), 127(2), 351(3), 3(5) BNS के तहत थाना पल्ला में मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है.
Post A Comment:
0 comments: