Followers

मानसून से पहले करवा देंगे फरीदाबाद के सभी नालों की सफाई, ताकि जलभराव न हो: MCF कमिश्नर

mcf-commissioner-news-in-hindi


फरीदाबाद,20 मई: नगर निगम प्रशासन फरीदाबाद नालों की सफाई को लेकर बेहद ही गंभीर है। आज इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देशित किया की नालों की सफाई में कोई लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए और फरीदाबाद शहर के सभी बड़े नालों पर निगम द्वारा और एफ़एमडीए के माध्यम से सफाई का कार्य तेज गति के साथ किया जा रहा है।

निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा के निर्देशों पर नालों की सफाई का कार्य तेज गति से शुरू किया जा चुका है और आज तीसरे दिन लगभग सभी बड़े नाली और नालों पर जेसीबी और पॉपलैंड मशीनों की मदद से सफाई की जा रही है साथ ही नालों से निकलने वाली सिल्ट को भी साथ के साथ ही उठाया जा रहा है ताकि लोगों को परेशानी ना हो।

उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वयं संयुक्त विभागों की टीम के साथ शहर का निरीक्षण किया था जिसमें नालों की व्यवस्था ठीक नहीं मिली थी और उसी के बाद यह सफाई का कार्य शुरू किया गया है, मानसून से पहले सभी नाले नालियों की सफाई करा दी जाएगी ताकि शहरवासियों को बरसात के मौसम में जल भराव जैसी समस्या से छुटकारा मिल सके।

नगर निगम द्वारा वार्ड 16 वार्ड 19 वार्ड 20 वार्ड 13 वार्ड 12 के अलावा नवादा भाकरी रोड रोड, जीवन कॉलोनी गोच्छी, इंद्रप्रस्थ कालोनी, राजीव नगर इंडस्ट्रियल टाऊन,सेक्टर 49 , एनआईटी नंबर 5 में भी लोगो द्वारा नाले के ऊपर बनाये गए पक्के रैंप आदि को तोड़कर नाले को शुरू कराया गया इसके अतिरिक्त शहर के लगभग सभी 37 बड़े नालों पर पोलैंड और जेसीबी से सफाई का कार्य तेजी से चल रहा है। जबकि सफाई कर्मचारी छोटी नालियों को साफ करने का कार्य कर रहे हैं।

इसके अलावा आज बल्लभगढ़ मोहना रोड नाले की सफाई करने के लिए मशीनरी पहुंच गई है। निगम मुख्यालय में आयोजित बैठक में मुख्य अभियंता विवेक गिल,अधीक्षण अभियंता ओमवीर सिंह, कार्यकारी अभियंता महेंद्र रावत,कार्यकारी अभियंता नितिन कादियान सहित सभी जोन के एसडीओ मौजूद रहे ।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: