SGM नगर में स्थित एक फर्जी विदेशी मुद्रा (फॉरेक्स) ट्रेडिंग और फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के नाम पर सैकड़ों लोगों से करीब ₹31 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मुख्य आरोपी हिमांशु शर्मा और उसकी पत्नी पूजा सिंह पर आरोप है कि उन्होंने विदेशी मुद्रा में निवेश और फिल्म प्रोडक्शन में भागीदारी के नाम पर कई लोगों को 3% मासिक मुनाफे का लालच देकर भारी निवेश कराया और फिर पैसा हड़पकर फरार हो गए।
अमित खत्री, सुनिल लखानी, पंकज बहल, सागर खत्री, जीवन रावत सहित दर्जनों लोगों ने पुलिस कमिश्नर को दी शिकायत में आरोप लगाया कि शुरुआत में मुनाफा देकर विश्वास जीता गया और बाद में करोड़ों रुपये लेकर आरोपी चुपचाप अपने ऑफिस और घर बंद कर फरार हो गए।
आरोपियों ने पहले ‘DT Global’ नामक आयुर्वेदिक दवा कंपनी की फ्रेंचाइज़ी और बाद में ‘फॉरेक्स एजुकेशन इंस्टीट्यूट’ तथा ‘करेंसी कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड’ के नाम पर निवेश जुटाया। निवेशकों को सुरक्षा के नाम पर फर्जी MOU और रसीदें दी गईं। आरोप है कि दिवांशु शर्मा, जो हिमांशु शर्मा का भाई है और खुद को फिल्म एक्टर बताता है, ने भी सेमिनारों में भाग लेकर लोगों को भरोसे में लेने में भूमिका निभाई।
शिकायत के अनुसार, कई सेमिनार और मीटिंग्स मुम्बई व फरीदाबाद में करवाई गईं, जिसमें आरोपियों के माता-पिता और अन्य परिजन भी शामिल होते थे। इन आयोजनों में दिवांशु शर्मा द्वारा बनाई गई फिल्म “मुजफ्फरनगर 2013” दिखाकर लोगों को फिल्म प्रोडक्शन में निवेश के लिए प्रेरित किया गया। निवेशकों ने कई बार आरोपियों से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन वे मोबाइल, ईमेल और अन्य माध्यमों से टालमटोल करते रहे। जब इनका कोई अता-पता नहीं मिला तो पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत की।
पीड़ितों की शिकायत पर थाना SGM नगर में आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 420 और 120B के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच के लिए इसे Economic Offences Wing (EOW), NIT फरीदाबाद को सौंपा जा रहा है।
Post A Comment:
0 comments: