Followers

पहलगांव आतंकी हमले के बाद फरीदाबाद पुलिस सतर्क, शांति बनाए रखने की अपील

faridabad-police-meeting-after-pahalgam-terrorist-attack


फरीदाबाद:25 अप्रैल। पहलगांव में हुए आतंकी हमले को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस उपायुक्त सैंट्रल उषा ने धर्म गुरूओं, पार्षदों, सरपंचों, मार्किट प्रधान, आर.डब्लू.ए. प्रधान, गली मोहल्ले के प्रधान व शहर के गणमान्य लोगों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया है। जिसके माध्यम से सभी लोगो से अपील की गई है कि किसी भी अफवाह या बहकावे में ना आये और किसी भी सोशल मिडिया प्लेटफोर्म या किसी भी सार्वजनिक स्थान पर कोई भी भडकाऊ भाषण या विचार देने से बचे। ऐसा कार्य न करें जिससे समाज में अराजकता फैले। अगर किसी भी प्रकार की सूचना मिलती है तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

गोष्टी के दौरान सेंट्रल जोन के सभी सहायक पुलिस आयुक्त, प्रबन्धक थाना व प्रभारी पुलिस चौकी उपस्थित रहे। जिनको डयुटी स्थल पर हाजिर रहकर अपने-अपने एरिया में सुऱक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने बारे निर्देशित किया गया, साथ ही कहा किया गया कि किसी भी प्रकार की  अप्रिय घटना पर तुरंत उच्चाधिकारियों को सुचित करना सुनिश्चित करें। 

गोष्ठी में मौजुद सभी गणमान्य व्यक्तिगणों ने आस्वस्त किया कि सामाजिक सौहार्द को बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करेंगे। इस दौरान 100 से अधिक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि फरीदाबाद पुलिस आमजन की सेवा व सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, आमजन भी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का सहयोग करें।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: