फरीदाबाद के सारन थाना क्षेत्र के न्यू जनता कॉलोनी में शनिवार देर रात एक सनसनीखेज फायरिंग की घटना सामने आई है। यश अरोड़ा पुत्र पवन अरोड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब वह अपने परिवार के साथ घर पर मौजूद थे, तभी दो अज्ञात युवक उनके घर के मुख्य गेट पर आए और गालियाँ देते हुए फायरिंग कर दी।
बताया गया कि घटना से दो दिन पहले यश के पिता पवन अरोड़ा, जो हरिद्वार कार्य से गए हुए हैं, को उनके बेटे के मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई थी। कॉल करने वाले ने खुद को रंकित गुज्जर निवासी गाजीपुर बताया और पैसे न देने पर गोली मारने की धमकी दी थी।
शनिवार रात करीब 12:50 बजे घटना के समय दोनों युवक अवैध हथियारों के साथ पहुंचे और फायरिंग के बाद मौके से फरार हो गए। फायरिंग से क्षेत्र में भय का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही थाना सारन पुलिस टीम, मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके का मुआयना कर यश अरोड़ा की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ सारन थाना में आईपीसी की धारा 308(5), 287, 351(2), 3(5) BNS तथा आर्म्स एक्ट 25-54-59A के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: