फरीदाबाद, 28 अप्रैल: फरीदाबाद के थाना आदर्श नगर क्षेत्र में अपराध शाखा सेंट्रल की टीम और तीन शातिर बदमाशों के बीच देर रात सेक्टर-63 बाईपास रोड पर मुठभेड़ हो गई। पुलिस की त्वरित कार्रवाई में तीनों आरोपी सुनील उर्फ सीटू, गोलू और जोगिंदर उर्फ शूटर, घायल अवस्था में गिरफ्तार किए गए हैं।
पुलिस टीम गश्त पर थी जब मुखबिर से सूचना मिली कि तीनों बदमाश पवन जाट की हत्या करने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने इलाके को घेराबंदी कर रेड की। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें तीनों के पैरों में गोली लगी।
जानकारी के अनुसार, मौके से पुलिस ने तीन अवैध देसी पिस्तौल (.32 बोर और .315 बोर) और भारी मात्रा में कारतूस व खाली खोल बरामद किए हैं। पुलिस पार्टी पर बदमाशों ने करीब 10 राउंड फायर किए थे। पुलिस अधिकारियों ने मोर्चा संभालते हुए संयमित कार्रवाई कर बदमाशों को काबू किया।
घायल बदमाशों को सरकारी अस्पताल बल्लबगढ़ में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस पर जानलेवा हमला करने, अवैध हथियार रखने और आपराधिक षड्यंत्र रचने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मौके से एकत्रित सबूतों को FSL टीम के हवाले कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, सभी आरोपी क्रिमिनल बैकग्राउंड के हैं, आगे की पूछताछ जारी है।
Post A Comment:
0 comments: