Followers

2 साल के मासूम बच्चे को नहर में फेंकने वाली माँ और महिला तांत्रिक गिरफ्तार

police-arrested-2-lady-accused


2 साल के मासूम बेटे को आगरा नहर में फेंक कर हत्या करने वाली माँ व षड्यंत्रकारी महिला तांत्रिक को फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, बता दें कि सैनिक कॉलोनी निवासी कपिल ने थाना बीपीटीपी में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 11 मई को उसकी पत्नी मेघा ने उसके दो साल के बेटे को एक तांत्रिक मीता भाटिया के बहकावे में आकर आगरा कैनाल में फेंक कर उसके बेटे की हत्या कर दी है। जिस शिकायत पर थाना बीपीटीपी में हत्या व षड्यंत्र की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

थाना बीपीटीपी की टीम ने मामले में कार्रवाही करते हुए महिला मेघा वासी सैनिक कॉलोनी व तांत्रिक महिला मीता भाटिया वासी भुगतपुर पश्चिम बंगाल हाल सैनिक कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया है।

महिला तांत्रिक ने बताया कि वह तंत्र-मंत्र विद्या में विश्वास रखती है, मेघा उसके पास आती रहती थी। मेघा को उसने बताया था कि उसका 2 वर्षीय बेटा जिन्न से पैदा हुआ है, वह उसके परिवार को खत्म कर देगा, बेटे को नष्ट करना जरूरी है। वहीं महिला आरोपी मेघा ने बताया कि तांत्रिक महिला ने उस से कहा था कि उसका बेटा जिन्न है जो पूरे परिवार को खत्म कर देगा जिस पर उसने अपने बेटे को आगरा कनाल में फेंक कर हत्या कर दी। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि दोनों महिला आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा।  

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: