फरीदाबाद, 6 अक्टूबर: फरीदाबाद नेशनल हाईवे पर बाटा मोड़ से थोड़ा आगे, मिलन रेस्टोरेंट के पास कई दिनों से पाइपलाइन लीक हो रही थी जिसकी वजह से ना सिर्फ लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा था, बल्कि NIT विधानसभा की जनता और आस पास के लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा था.
आज से पाइपलाइन की लीकेज को फिक्स करने का काम शुरू हो गया है, इस काम में एक दो दिन लगेंगे और तब तक वार्ड - 8 के लोगों को पानी की किल्लत रहेगी।
आपको बता दें की इस कार्य के चलते एनआईटी विधानसभा क्षेत्र की डबुआ कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी, पर्वतिया कॉलोनी, नगला एनक्लेव पार्ट वन और पार्ट 2, चाचा चौक, कपड़ा कॉलोनी, सुंदर कॉलोनी, खंड बी आदि क्षेत्रों में एक दो दिनों तक पानी की सप्लाई बाधित रह सकती है इसलिए पानी का कम से कम इस्तेमाल करें और पानी बचाकर रखें।
Post A Comment:
0 comments: