Followers

गर्ग कॉलोनी, बल्लभगढ़ का नजारा, नही है सोशल डिस्टैन्सिंग, कई क्षेत्रों की जनता अभी भी नही गंभीर

faridabad-garg-colony-ballabhgarh-no-social-distancing-by-public

फरीदाबाद, 7 अप्रैल: हरियाणा में कोरोना संक्रमण की संख्या 100 पार हो गयी है, फरीदाबाद में 21 लोगों को कोरोना हो चुका है और रोजाना कई नए मामले सामने आ रहे हैं लेकिन कई क्षेत्रों की जनता अभी भी इस बीमारी को गंभीरता से नहीं ले रही है, आश्चर्य इस बात का है कि अमेरिका, चीन, इटली, स्पेन, फ़्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी के हालात देखकर भी लोग अपनी ऑंखें  बंद करके बैठे हैं.

यह फोटो बल्लभगढ़, गर्ग कॉलोनी की है, जनता को 11 बजे से 5 बजे के बीच ही जरूरी कामों से घर से बाहर निकलने की परमीशन है लेकिन सुबह सुबह ठेली वाले सब्जियां और फल लेकर खड़े हो जाते हैं और लोग खरीदने के लिए भीड़ लगा देते हैं.

कोरोना महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टैन्सिंग ही एकमात्र रास्ता है लेकिन लोग सब्जियां और फल खरीदते वक्त सोशल डिस्टैन्सिंग का ख्याल नहीं रखते, कई लोग तो सिर्फ यह सोचते हैं कि फटाफट खरीद लो वरना पुलिस आ जाएगी, उन्हें यह डर नहीं सताता कि दूरी बनाकर रखो वरना कोरोना संक्रमण हो सकता है.

फरीदाबाद की जनता से हमारी अपील है कि सोशल डिस्टैन्सिंग का ख्याल रखें, घर से बाहर निकलने के बाद किसी से भी संपर्क ना करें, सब्जियां खरीदनी है तो दूर से खरीदें, फल खरीदना है तो भी दूर से खरीदें और लाइन में खड़े दूसरे आदमी से सटकर ना खड़े हों, राशन, दूध और दवाई खरीदते वक्त भी इन सब बातों का ध्यान रखें, बाहर से आने के बाद अपने हाथों को सैनिटाइजर से जरूर साफ़ करें। ज्यादा से ज्यादा सावधानी रखकर ही कोरोना वायरस से बचा जा सकता है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: