फरीदाबाद के खेड़ी कलां गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां 28 वर्षीय युवक करण को उसके ही पड़ोसियों ने पहले किडनैप किया और फिर बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को एक कट्टे में भरकर सुनसान जगह झाड़ियों में फेंक दिया गया।
परिजनों ने आरोप लगाया कि हत्या से तीन दिन पहले करण को दीपक नामक युवक ने जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद करण अचानक लापता हो गया। तीसरे दिन पुलिस को करण की लाश झाड़ियों में पड़ी मिली।
चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपियों ने खुद मृतक के परिजनों से कहा, “हमने किसी को मार दिया है, बॉडी ठिकाने लगाने का जुगाड़ बताओ।” इस सूचना के तुरंत बाद परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपक और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर शव बरामद किया गया। मौके पर बीपीटीपी थाने की पुलिस, ब्रांच टीम और फॉरेंसिक टीम पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में घटना की वजह किसी पुरानी रंजिश को बताया जा रहा है। मृतक करण और आरोपी दीपक दोनों खेड़ी कलां गांव के ही निवासी हैं।
Post A Comment:
0 comments: