फरीदाबाद नगर निगम ने आज जमाई कॉलोनी इलाके में बनी एक अवैध मस्जिद को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। इस तोड़फोड़ अभियान के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल, क्राइम ब्रांच की टीमें और कई एसीपी रैंक के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में यह कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की व्यापक तैनाती की गई थी। साथ ही, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ भी मौके पर मौजूद थी.
नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, मस्जिद अवैध रूप से सरकारी जमीन पर बनाई गई थी, जिसके बाद तोड़फोड़ की कार्यवाही की गयी, नगर निगम ने तोड़फोड़ से की कार्यवाही से पहले सभी जरूरी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया और इलाके में शांति बनाए रखने के लिए पूरी तैयारी की गई थी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और क्षेत्र में शांति बनी हुई है। नीचे आप वीडियो देख सकते हैं.
Post A Comment:
0 comments: