Followers

फरीदाबाद: बिजली चोरी पकड़ने गए बिजली विभाग के जेई को बंधक बनाकर पीटा गया, मुकदमा दर्ज

faridabad-electricity-department-news


तिगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव सदपुरा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बिजली चोरी पकड़ने गई बदरौला सब डिवीजन (DHBVN) की टीम पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। JE प्रदीप कुमार ने बताया कि वे रोज़ाना की तरह अपनी दो टीमों के साथ चेकिंग पर निकले थे। जब टीम ने मिर्जापुर से गांव सदपुरा पेट्रोल पंप के सामने स्थित एक मकान की जांच की, तो वहां चोरी की बिजली सप्लाई मिलते ही वीडियो ग्राफी की जा रही थी।

इसी दौरान मकान से 5-6 लोग और एक महिला बाहर आए और गाली-गलौच शुरू कर दी। ALM योगेश और हरीश को घसीटकर घर में बंधक बना लिया गया और अन्य टीम मेंबर्स पर भी लाठी-डंडों और सरियों से हमला कर दिया गया।

हमले में ALM योगेश की कोहनी, जबड़े और पेट में गंभीर चोटें आईं, वहीं हरीश की दाहिनी आंख पर गहरी चोट लगी है। आरोपियों ने कर्मचारियों के मोबाइल छीनकर तोड़ दिए, वीडियो डिलीट कर दी और दोनों का पर्स भी निकाल लिया जिसमें पैसे, दस्तावेज़, DL और ID कार्ड थे।

इतना ही नहीं, आरोपियों ने एक उम्रदराज महिला से खुद के कपड़े फाड़वाकर टीम पर झूठे केस की धमकी भी दी। JE प्रदीप कुमार ने तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस बुलाई, जिनकी मदद से बंधक ALM को छुड़ाया गया।

आरोपियों में से एक की पहचान अमित पुत्र दयाराम के रूप में हुई है, जबकि महिला का नाम शीतल बताया गया है। पुलिस को बाकी लोगों की पहचान कर उचित कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है। पुलिस ने इस मामलें में आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 121(1), 126, 127(2), 132, 190, 191(3), 221, 304, 324(3), 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: