Followers

फरीदाबाद में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति, ननद और सास-ससुर पर मर्डर का आरोप

murder-in-faridabad-sgm-nagar


फरीदाबाद में एक नवविवाहिता महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान मोना मिश्रा के रूप में हुई है, जिनकी शादी 24 नवंबर 2024 को फरीदाबाद निवासी राहुल मिश्रा (पुत्र इन्द्रसेन मिश्रा) से हुई थी। मोना के भाई प्रदीप कुमार तिवारी, निवासी श्री नगर, दिल्ली ने पति और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

प्रदीप कुमार के अनुसार, 7 अप्रैल की सुबह करीब 9:30 बजे उन्हें श्री सत्य प्रकाश पांडे नामक व्यक्ति से सूचना मिली कि उनकी बहन फोर्टिस अस्पताल फरीदाबाद में गंभीर हालत में भर्ती हैं। जब परिवार अस्पताल पहुँचा तो उन्हें बताया गया कि मोना को मृत अवस्था में लाया गया था और उसका शव मोर्चरी में है।

परिजनों ने जब शव को देखा तो उसके गले पर निशान थे, जो मारपीट और गला दबाने की ओर संकेत करते हैं। प्रदीप कुमार का आरोप है कि मोना को शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। शुरुआत में ससुराल वालों ने 10 लाख रुपये व्यवसाय के नाम पर मांगे। शादी में ₹5 लाख नकद, एक Nissan Magnite कार, ₹5 लाख के गहने, लगभग ₹2.5 लाख के घरेलू सामान (टीवी, फ्रिज, एसी, वॉशिंग मशीन, बैड, सोफा आदि) दिया गया था. 

इसके बावजूद, मोना पर बार-बार ₹20 लाख की डिमांड डाली जा रही थी। भाई ने बताया कि मोना अकसर बताती थी कि उसे ससुराल में मारा-पीटा जाता है, गालियाँ दी जाती हैं और भेजे गए पैसे भी छीन लिए जाते हैं।

परिजनों का आरोप है कि पति राहुल मिश्रा, ससुर इन्द्रसेन मिश्रा, सास सुशीला देवी, और देवर कुणाल मिश्रा सभी ने मिलकर मोना को प्रताड़ित किया और आखिरकार उसकी हत्या कर दी। पुलिस को मामले की सूचना 112 नंबर पर दी गई और जांच जारी है। परिवार ने दोषियों को फांसी की सज़ा देने की मांग की है। नीचे आप वीडियो देख सकते हैं. 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: