फरीदाबाद के पल्ला थाना क्षेत्र में एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति और उसके परिवार को योजनाबद्ध तरीके से घर में बुलाकर बंद किया गया और फिर लोहे की रॉड, डंडों और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया गया।
बल्लभगढ़ के भगत सिंह कॉलोनी निवासी कुलदीप ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि 6 अप्रैल की रात लगभग 8 बजे उसके जीजा ओमपाल का फोन आया कि उसकी बेटी की तबीयत खराब है और उसे तुरंत घर आना चाहिए। यह सुनकर कुलदीप अपने परिवार – माता, पिता, पत्नी, भाई मनीष, पड़ोसी सुमित और अन्य के साथ पल्ला में ओमपाल के घर पहुंचा।
जैसे ही सभी लोग वहां पहुंचे, ओमपाल ने दरवाजा खोलकर सबको अंदर बुलाया और तुरंत गेट अंदर से बंद कर दिया। पहले से ही बैसमेंट में घात लगाए बैठे 8-10 लड़कों के साथ मिलकर ओमपाल ने सब पर हमला करवा दिया।
आरोप है कि ओमपाल ने लोहे की रॉड से कुलदीप के भाई मनीष, पिता और खत्री नामक व्यक्ति पर हमला किया, जबकि नवीन नामक युवक ने कुलदीप, उसकी पत्नी और बहन पर डंडों से वार किए। सोनू नाम के युवक ने सुमित के हाथ पर डंडे से ताबड़तोड़ हमले किए। अन्य लड़कों ने भी लात-घूंसों और ईंटों से हमला करते हुए सबको गंभीर रूप से घायल कर दिया।
हमला करने के बाद सभी को घर से बाहर निकाल दिया गया। पीड़ितों ने तत्काल 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा गया. कुलदीप ने थाना पल्ला में दी शिकायत में बताया कि यह पूरी घटना सोची-समझी साजिश के तहत अंजाम दी गई है। पीड़ित परिवार ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Post A Comment:
0 comments: