फरीदाबाद, 21 मार्च। उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डा. रामभगत ने बताया कि जिला में 296 लोगों को निगरानी में रखा गया था, इनमें से 28 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है। इसी प्रकार 10 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 6 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 3 की रिपोर्ट आनी शेष है। अभी एक संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती है, जिसकी एनआईवी पुणे से रिपोर्ट आनी बाकी है।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए जिला में सरकारी व निजी अस्पतालों में 12 आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं, जिनमें 169 बेड की क्षमता है।
उन्होंने बताया कि सीओवीआईडी-19 के संदिग्ध व कंफर्म मामलों के परिवहन के लिए सभी सुविधाओं से युक्त दो एम्बुलेंस तैयार की गई हैं। जिला स्तर पर सभी मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ को सीओवीआईडी-19 की रोकथाम और प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित किया गया है। इसी प्रकार पर्यावरण स्वच्छता और शुद्धीकरण के बारे में सरकारी व निजी विभागों के कर्मचारियों को दैनिक आधार पर प्रशिक्षण दिया जा रहे हैं। उपायुक्त, फरीदाबाद जिला स्तर पर नियमित रूप से सभी संबंधित तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। लोगों को स्वच्छता अपनाने, हाथों की लगातार सफाई करते रहने के लिए विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है, ताकि वे स्वयं भी संक्रमण से बचे रहें तथा अन्य लोगों का भी बचाव करें।
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण की पृष्ठभूमि को देखते हुए आम जनता को सरकार द्वारा स्वास्थ्य संबंधी हिदायतों की अनुपालना करने की सलाह दी जाती है। लोगांें को ध्यान रखना चाहिए कि खाँसी व छींकते समय रूमाल या तौलिया का उपयोग अवश्य करें, हाथों को बार-बार साबुन व पानी से धोते रहें। जब तक बहुत जरूरी न हो, घर से बाहर न निकलें। सार्वजनिक स्थलों व सभाओं में जाने से बचें। जिन लोगों ने हाल ही में कोरोना प्रभावित देशों की यात्रा की है, उन्हें राष्ट्रीय, राज्य या जिला हेल्पलाइन नंबरों पर सूचना देनी चाहिए, उन्हें भारत में आगमन की तारीख से 28 दिनों के लिए सभी से अलग रहना है और किसी से भी स्पर्श करने से बचना है, भले ही उसमें कोई लक्षण न हों।
faridabad m to bahut si office khule hoye unhe kb band Kiya jayega
ReplyDelete