Followers

दुखद और दर्दनाक, टैंकर वाले ने 11 साल के बच्चे को कुचलकर मारा, माँ-बाप का रो रोकर बुरा हाल

faridabad-sector-32-33-rajiv-colony-accident-tanker-killed-chandan-12-year

फरीदाबाद, 21 मार्च: फरीदाबाद सेक्टर 32-33, DLF एरिया राजीव कॉलोनी से एक बहुत ही दुखद और दर्दनाक खबर आयी है.

आज 21 मार्च 2020  को शाम 4 बजे के करीब एक टैंकर चालक ने एक 11-12 साल के बच्चे को कुचलकर मार दिया।

टैंकर का RC नंबर HR73-0640 है. ड्राइवर फरार हो गया है लेकिन टैंकर पुलिस के कब्जे में है, मृतक बच्चे का नाम सुमित पुत्र राजकुमार, निवासी राजीव कॉलोनी, DLF एरिया, सेक्टर 32/33 है.

यह दुर्घटना प्लाट नंबर 103, गुप्ता एक्सिम कंपनी के सामने हुई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है, पीड़ित एक गरीब परिवार है, देखते हैं कि फरीदाबाद पुलिस सेक्टर-31 थाना, इस गरीब को न्याय दिलाती है या नहीं।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: