फरीदाबाद, 21 मार्च: पिछले दो तीन दिनों से फरीदाबाद की डबुआ सब्जी मंडी में सब्जियां खरीदने के लिए भीड़ टूट पड़ी, कुछ लोगों ने अफवाह फैला दी कि डबुआ सब्जी मंडी बंद होने वाली है इसलिए लोग अपने घरों से निकले और सब्जियां खरीदने के लिए टूट पड़े, लोगो की मजबूरी का फायदा उठाकर सब्जी विक्रेताओं ने भी उन्हें लूटना शुरू कर दिया।
हालत इतनी बुरी हो गयी कि 15 रुपये प्रति किलो वाला आलू 40 रुपये में बेचा गया, 30 रुपये प्रति किलो वाली प्याज 50 - 60 रुपये में बिकी, इसी तरह से अन्य सब्जियों में लूट की गयी.
डबुआ मंडी में अब माहौल बदल चुका है, सब्जियां फिर से सस्ती हो गयी हैं, सब्जियों का अम्बार लगा है लेकिन खरीदार नहीं मिल रहे हैं क्योंकि लोगों ने 10 - 15 दिन की सब्जियां खरीदकर एडवांस में घरों में रख ली हैं. आलू, प्याज और अन्य साजियां तो कुछ लोगों ने कई दिनों के लिए स्टोर करके रख लिया है.
जिन लोगों ने सब्जियों को स्टोर नहीं किया है अब वे आराम से डबुआ सब्जी मंडी में जाकर पहले से सस्ती सब्जियां खरीद सकते हैं.
Post A Comment:
0 comments: