Followers

कोरोना संक्रमित व्यक्ति जानकारी छिपाएंगे या आइसोलेशन से भागेंगे तो दर्ज होगी FIR: CP फरीदाबाद

corona-infection-in-faridabad-infected-person-should-not-hide-information

फरीदाबाद, 21 मार्च 2020: फरीदाबाद में अगर कोई व्यक्ति संक्रमित है और वह यह पता होने के बावजूद छुपाता है तो ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

इसके अलावा अगर कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति आइसोलेशन से भागने की कोशिश करेगा तो भी उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

फरीदाबाद पुलिस आयुक्त के के राव ने सभी डीसीपी, एसीपी, थाना प्रबंधक, चौकी प्रभारी को कोरोना वायरस से संबंधित दिशा निर्देश जारी किए हैं।

जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर कोई संक्रमित व्यक्ति है और यह पता होने के बावजूद भी वह इस बात को छुपाता है तो ऐसे व्यक्तियों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा और मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा फरीदाबाद शहर में संक्रमित व्यक्तियों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। अगर कोई भी संक्रमित व्यक्ति इन आइसोलेशन वार्ड में से भागने की कोशिश करता है तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

उन्होंने संक्रमित व्यक्तियों से अपील की है कि वह इस बारे में स्वास्थ्य विभाग से ना छिपाएं और समय पर अपना इलाज करवाएं। आपकी एक भूल सैकड़ों इंसानों के लिए मुसीबत का कारण बन सकती है।

संक्रमित व्यक्ति अपने परिवार और आस पड़ोस में रहने वाले व्यक्तियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें और इस बीमारी से लड़ने के लिए मदद करें।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: