फरीदाबाद, 21 मार्च: फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस के खतरे को दूर करने के लिए अगले 10 से 15 दिन बहुत ही महत्वपूर्ण हैं.
उन्होंने कहा कि 10 - 15 दिन किसी भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट - बस, ट्रैन, फ्लाइट का इस्तेमाल ना करें, कहीं घूमने ना जाएं, पार्कों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर ना जाएं, सिर्फ घर पर रहें। मैं खुद यही करूंगी। सोशल डिस्टैन्सिंग का तरीका अपनाएं और राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सबके लिए यही जरूरी है कि अगले कुछ दिनों तक घर से बाहर विल्कुल भी ना निकलें। प्रधानमंत्री मोदी ने सिर्फ एक दिन जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की है लेकिन सिर्फ एक दिन से काम नहीं चलेगा, कम से कम 15 - 20 दिनों तक जनता कर्फ्यू लगाना पड़ेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने जान बूझकर सिर्फ एक दिन जनता कर्फू लगाने की अपील की है, अगर वह 15 दिन के लिए ऐसा बोलते तो पैनिक क्रिएट हो जाता लेकिन जनता को खुद इसकी जरूरत को समझना चाहिए और कुछ दिन घर पर रहकर संक्रमण से बचना चाहिए।
Post A Comment:
0 comments: