Followers

MVN में पढने वाले छात्र आयुष गर्ग ने JEE में किया फरीदाबाद जिला टॉप, देश में 12वां नंबर

mvn-student-ayush-garg-12-th-rank-in-jee-main-exam-faridabad

फरीदाबाद, 30 अप्रैल: शहर के सेक्टर-17 के मॉर्डन विद्या निकेतन MVN में पढने वाले छात्र आयुष गर्ग ने जेईई मेन परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करके फरीदाबाद जिले में पहला तथा प्रदेश में 12 वां स्थान प्राप्त किया है. 

सोमवार को परिणाम आने के साथ ही फिटजी कोचिंग सेंटर में आयुष और उसके साथियों ने केक काटकर खुशी का इजहार किया। 

आपको बता दें कि आयुष गर्ग ने 360 में से 340 अंक हासिल कर देशभर के साढ़े बारह लाख विद्यार्थियों में 12वीं रैंक हासिल की है। जेईई मेन परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में आठ अप्रैल और ऑनलाइन मोड में 15 अप्रैल और 16 अप्रैल को किया गया था। 

आयुष गर्ग ने बताया कि वह छह साल से इसकी तैयारी में जुटे थे। परिजनों और अध्यापकों के आशीर्वाद और कड़ी मेहनत के बाद ये मुकाम हासिल किया है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: