Followers

भैंसरावली में शराब के लिए शराबियों में बवाल, दो युवकों को कुंवे में फेंककर आरोपी फरार, 1 की मौत

tigaon-bhainsrawli-news-one-youth-murder-one-injured-for-wine

फरीदाबाद, 1 मई: शहर के तिगांव विधानसभा क्षेत्र के भैंसरावली गाँव में शराब के लिए कुछ शराबियों में बवाल हो गया, बात इतनी बिगड़ गयी कि एक पक्ष ने दो युवकों के उठाकर कुएं में फेंक दिया जिसमें से एक की मौत हो गयी जबकि दूसरा घायल है. 

इस घटना की सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को बाहर निकाला, एक युवक की मृत्यु हो गयी जबकि एक युवक घायल हो गया. 

घायल युवक ने बताया कि शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी के बाद दो अन्य साथी उन्हें कुएं में फेंक कर फरार हो गए थे। दोनों युवक रात भर कुएं में पड़े रहे जिनमे से एक ने दम तोड़ दिया।

दोनों युवक गांव के ही रहने वाले हैं। एक फकीरों के मोहल्ले से है जबकि दूसरा जैलदार पट्टी से बताया जा रहा है पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Tigaon News

Post A Comment:

0 comments: