Followers

फरीदाबाद में ट्रेन के नीचे कटा RPF पुलिस का जवान

rpf-police-jawan-manoj-dead-under-train-at-old-faridabad-railway-station

फरीदाबाद: शहर के फरीदाबाद रेलवे स्टेशन से एक दर्दनाक खबर आयी है, रेलवे पुलिस फ़ोर्स के एक जवान की किसी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी है.

RPF के जवान की इस प्रकार से हुई मौत के बाद हडकंप मच गया है, मौके पर रेलवे पुलिस और GRP पुलिस पहुँच गयी है और घटना की जांच शुरू हो गयी है.

मृतक जवान का नाम मनोज बताया गया हैं, पिछले कुछ वक्त से उसकी डियूटी दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर थी। अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि किस ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है, उसनें खुदकुशी की है या उसकी हत्या की गयी है.

प्राप्त खबर के अनुसार ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर -3 के पास बल्लभगढ़ की रूट के ट्रैक पर जवान मनोज की कटी अवस्था में डेड बॉडी प्राप्त हुई हैं। पुलिस के मुताबिक किसी अज्ञात ट्रैन के आगे अचानक कदम लड़खड़ाने की वजह से संभवता वह गिर गया और उसकी मौत हो गई। यह भी पता चला है कि मृतक मनोज ड्यूटी निजामुद्दीन में करता था और अपने परिवार के साथ फरीदाबाद में ही रहता था.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: