फरीदाबाद, 1 मई: कुछ ही दिनों पहले भाजपा का दामन छोड़ इनेलो का चश्मा पहने वाले तिगांव विधानसभा क्षेत्र के नेता उमेश भाटी ने शहर के पल्ला गाँव में एक जनसभा को संबोधित करते मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और भाजपा पर जोरदार हमला बोला.
भाटी ने कहा मैं लगभग 28 साल से भाजपा का कार्यकर्त्ता रहा और लगभग 25 साल विपक्ष में रहा लेकिन तीन साल सरकार को देखकर हमें समझ में आ गया कि बीजेपी वालों के देखने पर अलग लगते हैं लेकिन अन्दर से कुछ अलग है.
उमेश भाटी ने कहा कि फरीदाबाद के अन्दर भाजपा मात्र एक परिवार की पार्टी बनकर रह गयी है और उस परिवार में सिर्फ राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर की चलती है. वह अपने आपको भाजपा का सर्वे सर्वा कहते हैं.
उमेश भाटी ने मंत्री कृषणपाल गुर्जर पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा में वही सख्श रहेगा जो कृष्णपाल गुर्जर की चापलूसी करेगा, जो यह नहीं करेगा वो भाजपा में नहीं रहेगा, मुझे कृष्णपाल गुर्जर की चापलूसी पसंद नहीं थी इसलिए मैंने चौटाला का चश्मा पहन लिया.
Post A Comment:
0 comments: