फरीदाबाद,1 मई: आस्ट्रेलिया में संपन्न हुए 21 वें कामनवेल्थ गेम्स में पहली बार हिस्सा लेने वाले युवा मुक्केबाज फरीदाबाद के गौरव सोलंकी ने गोल्ड मेडल जीतकर अपने शहर फरीदाबाद के साथ देश का नाम गर्व से ऊँचा कर दिया.
गौरव सोलंकी की इस शानदार कामयाबी को देखते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे मिलकर बधाई दी है.
52 किलो वर्ग में स्वर्ण जीतने वाले गौरव सोलंकी को बधाई देते हुए मोदी ने कहा युवा मुक्केबाज गौरव सोलंकी ने राष्ट्रमंडल खेल 2018 में पदक जीतकर यह साबित कर दिया कि प्रेरणादायक कड़ी मेहनत और बलिदान का ही उनको फल मिला है.
पीएम मोदी ने बॉक्सर गौरव सोलंकी से हाथ मिलाते हुए खुस ही फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने गौरव सोलंकी की जमकर तारीफ की है.
पीएम मोदी ने बॉक्सर गौरव सोलंकी से हाथ मिलाते हुए खुस ही फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने गौरव सोलंकी की जमकर तारीफ की है.
Young boxer Gaurav Solanki proved his mettle at the Commonwealth Games 2018. His journey has been that of inspiring hard-work and sacrifice. Congratulations for winning the Gold in the 52 kg category! pic.twitter.com/lLZPxNLTG4— Narendra Modi (@narendramodi) April 30, 2018
Post A Comment:
0 comments: