फरीदाबाद, 1 मई: एनआईटी फरीदाबाद के पाँच नम्बर इलाके में गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस के साथ छापा मारकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक घर के अंदर बने गोदाम से भारी संख्या में अवैध दवाइयों का जखीर बरामद किया है.
स्वास्थ विभाग के अनुसार आरोपी गोदाम का मालिक गैरकानूनी तरीके से बिना लाइसेंस के ही पिछले तीन साल से बिना बिल के दवाइयाँ बेच रहा था. आरोपी के पास से भारी संख्या में दवाइयों के साथ प्रतिबंधित गर्भपात और नशीली दवाईयां बरामद की है.
स्वाश्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि फ़िलहाल दवाईयों की काउंटिंग चल रही है और आरोपी के खिलाफ ड्रग एक्ट और NDPC एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी।
आरोपी संचालक हरीश ने मीडिया को बताया कि उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं। हरीश ने बताया कि वह बेरोजगार है इसलिए अपने बच्चो का पेट पालने के लिए यह काम कर रहा था उसने कोई गलती नहीं की।
Post A Comment:
0 comments: