Followers

स्विफ्ट कार सहित आगरा नहर में डूबा हुआ था युवक, पांच महीनें बाद मिली लाश

faridabad-barauli-pul-news-youth-dead-body-found-swift-car-nahar

फरीदाबाद: जिले के बरौली गाँव के पास आगरा नहर से एक सनसनीखेज खबर आयी है, नहर से एक सफ़ेद रंग की स्विफ्ट कार मिली है जिसके अन्दर एक युवक की लाश है.

युवक का नाम ललित रावत बताया जा रहा है जो पांच महीनें से गायब था, उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गयी थी. बल्लभगढ़ सिटी थाने में मामला दर्ज है लेकिन पुलिस युवक की तलाश नहीं कर पायी थी. उसके बाद यह मामला BPTP क्राइम ब्रांच को सौंपा गया था.

बीपीटीपी क्राइम ब्रांच के SHO राजदीप मोर ने बताया हमारे पास खबर आयी थी कि बरौली पुल के नीचे नहर में एक कार दिखाई दी है। यह खबर मिलने के बाद वह अपने टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गए और उस कार को बाहर निकलवाया जिसमें एक शख्स की लाश मिली हैं जिसकी पहचान ललित रावत के रूप में हुई। 

इस मामले पर बीपीटीपी क्राइम ब्रांच के SHO राजदीप मोर ने कहा कि ललित की गुम होने की शिकायत सिटी बल्लभगढ़ थाने में दर्ज हैं जिसकी फाइल कुछ दिनों पहले हमारे पास आयी थी। वहीं सिटी बल्लभगढ़ थाने के एसएचओ प्रीतपात सांगवान का कहना हैं कि ललित की गुम होने की शिकायत हमारे थाने में दर्ज की गई थी जिसमें भारतीय दंड सहिंता की धारा 346 दर्शाया गया था. मामला दर्ज होने के कुछ दिनों बाद यह केस बीपीटीपी क्राइम ब्रांच के पास भेजा गया था और अभी भी यह केस उन्ही के पास हैं। सवाल के जवाव में उनका कहना हैं दिसंबर 2017 को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। अभी पूरे मामले की जांच पुलिस कर रहीं हैं।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: