Followers

अत्तरचट्टा के सरपंच करेंगे आशा वर्करों की परेशानी दूर, 20 दिन में बन जाएगा नया आगनवाणी केंद्र

attarchatta-sarpanch-vishambar-new-health-center-for-asha-workers

पलवल: पलवल जिले के अत्तरचट्टा गाँव के सरपंच विशम्बर आशा वर्करों की परेशानी दूर करने वाले हैं, आशा वर्करों ने आगनवाणी केंद्र में साफ़ सफाई ना होने की शिकायत की थी. सरपंच विशम्बर ने कहा कि उन्होंने आशा वर्करों और गाँव वालों की परेशानी दूर करने के लिए पहले से ही काम शुरू करवा दिया है, गाँव में ही नया आगनवाणी केंद्र बनाया जा रहा है जो 20 दिन में बनकर तैयार हो जाएगा और आशा वर्करों को सौंप दिया जाएगा.

बता दें कि मौजूदा समय में आशा वर्कर एक पुराने आगनवाणी केंद्र में बैठकर काम करते हैं, वहीँ पर महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण किया जाता है, आशा वर्करों ने इससे समस्या हो रही थी, उन्होंने साफ़ सफाई ना होने की शिकायत की थी लेकिन सरपंच पहले से ही उनकी समस्या दूर करने के लिए काम कर रहे हैं.

palwal-attarchatta-aganwani-kendra-image

सरपंच विशम्बर ने कहा कि आशा वर्करों और गाँव वालों की समस्या उनकी अपनी समस्या है, गाँव के विकास में कोई कमीं नहीं आने दी जाएगी, मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के आशीर्वाद से गाँव में सभी सरकारी योजनाएं लाई जा रही हैं.

सरपंच विशम्बर ने यह भी बताया कि पुराने आगनवाणी केंद्र के बाहर जो भी मिटटी का ढेर पड़ा है यह पंचायत के फैसले से गिराया गया है, यहाँ पर कुछ और काम किया जाएगा, 20 दिनों में नयी आगनवाणी बनते ही इसे यहाँ से शिफ्ट कर दिया जाएगा, इसके बाद आशा वर्करों की समस्या ख़त्म हो जाएगी.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Palwal

Politics

Post A Comment:

0 comments: