फरीदाबाद: बदलते जमाने के साथ नेताओं का समाजसेवा करने का तरीका भी बदल रहा है, अब गाँवों के सरपंच भी जनता की सेवा को प्राथमिकता देने लगे हैं. अत्तरचट्टा के सरपंच विशम्बर ने ग्रामीणों की आँखों की जांच के लिए अपने निवास पर फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प लगाया.
इस कैम्प में इंद्रा गांधी नेत्र हॉस्पिटल सोहना से चिकित्सक आये थे, कैम्प में 70 ग्रामीणों ने अपनी आँखों की जांच कराई और जरूरी सलाह मशवरा लिया.
सरपंच के इस काम से गाँव वाले खुश हैं. सरपंच विशम्बर ने भी गाँव वालों को भरोसा दिया है कि आगे भी इसी तरह से स्वास्थय जांच शिविर लगवाकर गाँव वालों की सेहत की जांच करवाते रहेंगे, अच्छा सेहत आज की जरूरत है इसलिए समय समय पर सेहत की जांच करवाकर खुद को फिट रखना चाहिए.
Post A Comment:
0 comments: