Followers

बल्लभगढ़ में चल रहा गुंडा-राज, युवक पर जानलेवा हमला करने वालों को नहीं पकड़ रही पुलिस

faridabad-ballabgarh-city-tana-fir-0401-police-not-arrested-accused

फरीदाबाद: जब से नए पुलिस कमिश्नर अमिताभ सिंह ढिल्लों आये हैं, फरीदाबाद की कानून व्यवस्था में कुछ सुधार देखने को मिला है लेकिन बल्लभगढ़ में हालत जस की तस है, वहां पर अभी गुंडा-राज ही चल रहा है, रोजाना मारपीट की घटनाएं सामने आती रहती हैं, लोगों का पुलिस प्रशासन से भरोसा उठ रहा है.

बल्लभगढ़ सिटी थाने में एक मामला (0401) दर्ज हुआ है जिसमें गुंडों ने एक युवक जीतेंद्र पर लोहे की राड, बेस बाल के बैट, चाकू, डंडा, हथोडे से हमला किया और जान से मारने की धमकी भी दी. अभी तक आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और परिवार को मामला वापस लेने की धमकी दे रहे हैं, पुलिस अभी तक हमलावरों को नहीं अरेस्ट कर पायी है. हमलावरों पर IPC 147, 148, 323, 427, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

यह मामला दिनांक 19.04.18 की रात 10.30 बजे की है. दीपक, मोहित एवं जीतेंद्र ब्राहमण धर्मशाला अनाज मंडी बल्लबगढ से सेंट्रो कार के जरिये एक शादी समारोह में गए थे, लौटते वक्त रात 11.00 बजे रास्ते में  ब्राहमण धर्मशाला के दरवाजे के पास एक सफेद रंग की सैट्रो कार से (1) अमित वर्मा लोहे की राड के साथ (2) संदीप वर्मा हथोडे के साथ (3) शेखरबेसबाल के बैट के साथ (4) दीप डंडे के साथ (5) कालू शर्मा लोहे की राड व चाकू के साथ उतरे व  हमारे ऊपर हमला कर दिया जिस कारण जितेन्द्र के सर में काफी गंभीर चोटे आयी व बाकी लोगो को भी शरीर पर चोटे लगी, अमित वर्मा व कालू शर्मा ने जितेन्द्र के सर पर वार किया व गाडी भी ड्राईवर साईड से शीशा व गेट तोड दिया, इसके अलावा डिग्गी भी डैमेज कर दी और कहा कि पुलिस को बताया तो जान से मार देगे। जब वहां लोग जमा होने लगे तो वह वहां से भाग निकले।

इस मामले की  थाना शहर बल्लबगढ को को सूचना दी गयी, जीतेंद्र की हालत सीरियस देखकर उसे बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहाँ से उसे रिफर करके पवन अस्पताल समयपुर रोड राजीव कालोनी में ICU में भर्ती कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपी राजू शर्मा धमकी दे रहा है.

दोषियों पर कार्यवाही की मांग की गयी है लेकिन पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है, पीड़ित लोगों ने हमारे पास शिकायत भेजी है और मदद की अपील की है.

ballabgarh-city-thana-news-fir-no-0401
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: