फरीदाबाद, 30 अप्रैल: शराब तस्करों और अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ फरीदाबाद पुलिस का जोरदार एक्शन जारी है.
जानकारी के मुताबिक थाना छायसा पुलिस ने गाँव मोहना में चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग के दौरान EICHER कैंटर नंबर HR-73 9412 में ले जा रही अवैध 260 पेटी बियर व 10 पेटी देशी शराब दबोचा है, आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
थाना छायसा पुलिस द्वारा गांव-मोहना के पास वाहनों की चैकिंग के दौरान कैंटर में ले जा रहे अवैध 260 पेटी बियर व 10 पेटी देशी शराब सहित आरोपी को किया काबू । pic.twitter.com/zKxIBrulmV— CP Faridabad Police (@CPFaridabad) April 30, 2018
Post A Comment:
0 comments: