फरीदाबाद, 30 अप्रैल: दिल्ली के एतिहासिक रामलीला मैदान में कल संपन्न हुयी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी की जनाक्रोश रैली के बाद फरीदाबाद के सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला.
मंत्री गुर्जर ने कहा रामलीला मैदान में जनाक्रोश नहीं बल्कि सिर्फ आक्रोश रैली हुई है क्योंकि जन तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं।
गुर्जर ने कहा काग्रेस ने देश की जनता के लिए एक भी मुद्दा रैली में नहीं उठाया। सिर्फ एक परिवार को सत्ता दिलाने के लिए संघर्ष करने की बात कही गई है। काग्रेस की इसी सोच के चलते हरियाणा सहित पूरे देश से काग्रेस पार्टी का खात्मा हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक कल जनाक्रोश रैली में राहुल गांधी, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह सहित तीनों नेताओं ने पार्टी कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए करीब 52 बार पीएम मोदी का नाम लिया। था.
Post A Comment:
0 comments: