फरीदाबाद, 30 अप्रैल: ओल्ड फरीदाबाद के विधायक और कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने आज सेक्टर-58 में 3 करोड़ 58 लाख की लागत से बनने वाली सडक़ के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया.
इस दौरान मंत्री गोयल ने कहा चाहे औद्योगिक क्षेत्र हों या स्लम इलाके, बजली, पानी, सडक़ की बुनियादी समस्या का समाधान करने के लिए फरीदाबाद में हर तरफ युद्ध स्तर पर जारी हैं.
मंत्री गोयल ने पूर्व सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि लगातार हो रहे कार्यों के बाद भी काफी काम बाकी हैं. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पूर्व सरकारों ने किस तरह फरीदाबाद की अनदेखी की। विपुल गोयल ने कहा कि इन समस्याओं के जल्द ही समाधान के लिए चरणबद्ध तरीके से कार्य जारी हैं।
उन्होने कहा कि मुझे विश्वास है कि 5 साल का रिपोर्टकार्ड लेकर जब मैं अगले चुनाव में जाऊंगा तो लोगों को शिकायत करने का मौका नहीं मिलेगा।
इस मौके पर स्थानीय पार्षद मुकेश डागर, चरण डागर, उद्योगपति एस एस बांगा, सेक्टर 58 इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के जनरल सेक्रेट्री राकेश जोशी, राज सिंह,संजय, सूरज डागर, गोवर्धन, मूला पंडित, नंदराम जांगड, किशन त्यागी, मनोहर सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: