फरीदाबाद, 30 अप्रैल: बल्लभगढ जोन के वार्ड-37 के पार्षद दीपक चौधरी ने शहर की चावला कॉलोनी में कल RMC रोड के निर्माण कार्यों का शुभारम्भ किया.
दीपक चौधरी ने बताया कि बल्लबगढ़ में 53 लाख से बनने वाली गायत्री मंदिर आरएमसी रोड का क्षेत्रवासियों की मौजूदगी में शिलान्यास किया गया. इस मौके पर पार्षद दीपक चौधरी के साथ अनेक क्षेत्रवासी मौजूद रहे.
आपको बता दें कि पार्षद दीपक चौधरी इससे पहले भी चावला कॉलोनी में कुछ दिनों पहले करोंड़ों रूपये का विकास कार्य करवा चुके हैं, दीपक चौधरी अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास कार्य करवाना चाहते हैं इसलिए नगर निगम में भी पार्षदों के हक में आवाज उठाते रहते हैं.
Post A Comment:
0 comments: