Followers

फरीदाबाद में डॉयल-112 पर हुआ हमला, पुलिसकर्मी का दबाया गला

attack-on-dial-112-in-faridabad


फरीदाबाद के सेक्टर-16 में डायल-112 पर हमला गया, कल सेक्टर-16ए फरीदाबाद स्थित एक सुपर स्टोर के पास कुछ लोगों द्वारा दुकान में तोड़फोड़ की सूचना डायल-112 पर दी गई। सूचना मिलते ही ERV 203 पर तैनात पुलिस कर्मी ESI बलवान सिंह (नंबर 2053), SPO अरुण (नंबर 119) और चालक EHC नवीन कुमार (नंबर 1028) मौके पर पहुंचे।

घटनास्थल पर करीब 5 से 6 लोग गाली-गलौच और मारपीट करते पाए गए। SPO अरुण जब PFT से घटनास्थल की तस्वीरें ले रहे थे, तो मौजूद युवक भागने लगे। इसी दौरान एक युवक ने SPO अरुण को फोटो लेने से रोका और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से झगड़ने लगा।

आरोप है कि उक्त युवक ने ESI बलवान सिंह की वर्दी की कॉलर पकड़कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया, EHC नवीन कुमार का गला दबाया जिससे उन्हें चोटें आईं, और SPO अरुण को भी चोट पहुंचाई। बाद में पूछताछ में युवक ने अपना नाम निसान्त पुत्र श्री सुरेन्द्रपाल उर्फ पप्पु, निवासी गांव फरीदपुर, थाना BPTP, फरीदाबाद बताया।

पुलिस द्वारा बताया गया कि निसान्त ने सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए पुलिस टीम से मारपीट की, जो एक गंभीर अपराध है। मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरोपी के खिलाफ सेक्टर - 17 थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया है. 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: