Followers

महिला ने अपने पति, सास और जेठ-जेठानी पर दर्ज कराया मुकदमा, जानिये पूरा मामला

faridabad-bhupani-police-station-news


फरीदाबाद के भूपानी थाना क्षेत्र में एक 20 वर्षीय विवाहिता राधा ने अपने पति आनंद झा, सास रेनू, जेठ गौतम झा और जेठानी निक्की पर दहेज के लिए प्रताड़ना, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि ससुराल वाले लगातार दहेज की मांग करते रहे और विरोध करने पर उसे और उसके 15 महीने के बच्चे को जान से मारने की कोशिश की गई।

राधा, जो मूलतः बिहार की रहने वाली है, वर्तमान में अपने पिता के साथ फरीदाबाद के भूपानी गांव में रह रही है। उसके अनुसार, आनंद हमारे यहां आता जाता रहता था। उसने मुझे अपनी मीठी-मीठी बातों में फंसा लिया और मेरे साथ शादी कर ली। शादी के समय उसके पिता ने ₹2 लाख नकद व एक मोटरसाइकिल दहेज स्वरूप दिए थे, बावजूद इसके ससुराल पक्ष संतुष्ट नहीं हुआ। हाल ही में उसके पति ने ₹50,000 की मांग की, और मना करने पर राधा की बेरहमी से पिटाई की गई, जिसके बाद वह पड़ोसियों के घर में छिपकर अपनी जान बचाने पर मजबूर हुई।

पीड़िता का कहना है कि अगर वह वापस ससुराल गई तो उसकी और उसके बेटे की जान को खतरा है। उसने पुलिस से गुहार लगाई है कि आरोपी पति व ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और उसे उसके दहेज का सामान और धन वापस दिलवाया जाए।

पीड़ित राधा की शिकायत पर आरोपी आनंद झा, रेनू, गौतम और निक्की के खिलाफ भूपानी थाने में आईपीसी की धारा 406, 506, 498-A, 323, 34 के तहत मुकदमा दर्ज हो गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: