फरीदाबाद, 4 अप्रैल: पुलिस आयुक्त अमिताभ ढिल्लों के दिशा निर्देश पर फरीदाबाद पुलिस इन दिनों चोरों बदमाशों अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है. अपराधी चाहे फरीदाबाद के हों या कहीं बाहर से आकर फरीदाबाद में रह रहे हों. किसी को भी नहीं छोड़ रही है.
जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच DLF ने कल रात सराहनीय कार्य करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से मौके से 3 देसी पिस्तौल और एक देसी कट्टा व 4 जिंदा कारतूस बरामद किए है.
पकडे गए दोनों अपराधियों का विवरण
1. रोहताश गांव कबूलपुर खादर थाना तिगांव फरीदाबाद
2. नितेश पुत्र करन सिंह निवासी ग्राम गिटोरा जिला बागपत यूपी
क्राइम ब्रांच DLF ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना तिगांव में आर्म्स लाइसेंस की धारा 25.54.59 मुकदमा नंबर 75 दिनांक 3.4.2018 दर्ज कर लिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: