फरीदाबाद, 4 अप्रैल: फरीदाबाद के सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज कांग्रेसी विधायक ललित नागर के विधानसभा क्षेत्र तिगांव में तीन अलग-अलग जगहों पर तीन सड़कों का शिलान्यास किया.
कृष्ण पाल गुर्जर द्वारा किया गया सडक शिलान्यास का विवरण
1. कृष्णपाल गुर्जर ने डहकोला से जसाना सम्पर्क मार्ग का शिलान्यास किया, यह सड़क 1.85 किलोमीटर लम्बी बनायीं जाएगी तथा इसकी धनराशि 62.32 लाख रूपये है.
2. दूसरी सड़क मंझवाली से अलीपुर में सम्पर्क मार्ग का शिलान्यास किया, जिसकी लम्बाई 2.25 किमी तथा इसकी धनराशि 1 करोड़ 32 लाख रूपये है
3. तीसरी सडक रिवाजपुर से दादर में सम्पर्क मार्ग का शिलान्यास किया, इस सड़क की लम्बाई 2.30 किमी होगी तथा इसकी धनराशि 75.52 लाख रूपये है।
इस मौके पर उपमहापौर देवेंदर चौधरी आदि गणमान्य मौजूद रहे.
Post A Comment:
0 comments: