Followers

मुहम्मद शाइन ने की अवैध निर्माण पर कड़ी कार्यवाही, सस्पेंड किये नगर निगम के दो बड़े अधिकारी

Faridabad Nagar Nigam Commissioner Mohammed Shayin suspend 2 Officers
mohammed-shayin-suspend-to-officers-ravi-sharma-dk-solanki

फरीदाबाद: फरीदाबाद में अवैध निर्माणों की बाढ़ आ गयी है, नगर निगम के अधिकारी सो रहे हैं या इन्हें घूस देकर इन्हें सुला दिया जा रहा है लेकिन जब से नए कमिश्नर आये हैं तब से फरीदाबाद नगर निगम सख्त हो गया है.

आज नगर निगम आयुक्त मोहम्मद साइन ने दो निगम अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है। अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई न करने के आरोप में नगर निगम के सहायक अभियंता रवि शर्मा तथा कनिष्ठ अभियंता डीके सोलंकी को सस्पेंड किया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार अपने सरकारी आवास से कार्यालय जाते समय मुहम्मद शाइन की नजर अवैध निर्माण पर पड़ी थी। निगमायुक्त ने बुधवार शाम तक अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई के दिए थे, कार्रवाई न करने पर दोनों अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: