पलवल: पलवल में अतिक्रमण की समस्या से पूरा शहर दुखी है, दुकानदारों ने रोड की जमीनों पर कब्ज़ा कर रखा है जिसकी वजह से राहगीरों और आम जनता को परेशानी होती है, लोगों को बिनावजह जाम की समस्या से गुजरना पड़ता है.
इस समस्या को ख़त्म करने के लिए अतिक्रम हटाओ पलवल बचाओ मोर्चा ने आज नगर परिषद पलवल पलवल के ME को ज्ञापन देकर मांग की कि जल्द से जल्द पलवल को अतिक्रमण मुक्त किया जाए नहीं तो आगामी एक बहुत बड़े आन्दोलन के लिए तैयार रहें.
ज्ञापन देने वाले मोर्चे के लोगों ने कहा कि अगर हमारे आन्दोलन की वजह से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना या दुर्घटना होती है तो उसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा.
इस मौके पर मोर्चे के लोगों और अधिकारियों के बीच काफी वाद विवाद भी हुआ, अधिकारी 2-3 घंटे देरी से वहां पर पहुंचे, अनेकों आम नागरिकों ने अधिकारिओं से अपनी परेशानी बताई, लोग अधिकारियों के नाकारेपन से दुखी थे, नगर परिषद के ME ने सभी को आश्वासन दिया कि अगर उच्च अधिकारियों का सहयोग रहा तो एक हप्ते में अतिक्रमण हटाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा.
Post A Comment:
0 comments: