फरीदाबाद, 4 अप्रैल: कल फरीदाबाद के सेक्टर-10 स्थित राजस्थान भवन में एसआरएस पीडि़त मंच के बैनर तले आयोजित पत्रकार वार्ता में पहुंचे कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने फरीदाबाद में हुए एसआरएस ग्रुप के महाघोटाले पर भाजपा और आरएसएस पर बड़ा आरोप लगाया
अशोक तंवर ने कहा केंद्र व हरियाणा सरकार में बैठे मंत्री जनता की खून-पसीने की कमाई को लूटने वालों को बचाने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि विजय माल्या और नीरव मोदी ने तो बैंकों को हजारों करोड़ रुपयों की चंपत लगाई है, जबकि फरीदाबाद के एसआरएस ग्रुप के प्रबंधकों ने शहर के 80 हजार लोगों की जीवनभर की पूंजी हड़पने का काम किया है.
तंवर ने कहा ये कैसी विंडबना है कि मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी आज तक न तो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है और न ही उनके पासपोर्ट तक जब्त किए गए है, जिससे साफ पता चलता है कि इन धोखेबाज धंधेबाज लोगों पर भाजपा और आरएसएस का सीधा संरक्षण है।
अशोक तंवर ने कहा एसआरएस और आरएसएस एक ही सिक्के के दो पहलु है. तंवर ने एलान करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ तथा जल्द ही पीड़ित मंच के साथ जहां धरना प्रदर्शन कर लोकसभा व विधानसभा में इस महाघोटाले पर भाजपा सरकार को घेरने का काम किया जाएगा वहीं कांग्रेस सरकार बनने के बाद पहली कलम से ऐसे फ्राड किस्म के लोगों को जेल के सलाखों के अंदर पहुंचाने का काम करेंगे।
Post A Comment:
0 comments: