Followers

फरीदाबाद कोर्ट पहुंचे बॉबी कटारिया, बोले, कितनी भी धाराएं लग जाएं, गरीबों के लिए लड़ता रहूँगा

Yuva Ekta Foundation chief Bobby Kataria reached Faridabad Sector 12 Court
bobby-kataria-in-faridabad-court-after-charge-sheet-file-against-him

फरीदाबाद, 4 अप्रैल: युवा एकता फाउंडेशन के चीफ और सोशल मीडिया पर गरीबों के लिए हमेशा आवाज उठाने वाले बॉबी कटारिया कल फरीदाबाद सेक्टर 12 स्थित जिला अदालत पहुंचे, पुलिस ने मंगलवार को उनके खिलाफ  चार्ज सीट जारी  की।

कोर्ट में पेश होने के बाद बॉबी कटारिया जब मीडिया के समक्ष आये तो उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनके ऊपर 385, 386, 506 जैसी धाराएँ लगायी हैं जो बेबुनियाद हैं.

बॉबी कटारिया ने कहा अगर मैं गलत होता तो मुझे युवाओं का इतना समर्थन नहीं मिलता, मेरे साथ पूरे देश के युवा खड़े हैं, जिस प्रकार से युवा मेरे साथ खड़े हैं मैं भी युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूँगा.

बॉबी कटारिया ने कहा कि मेरे साथ कितनी भी साजिश की जाए, कितना भी जुल्म किया जाए, मैं हमेशा अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लड़ता रहूँगा. काम मेरा मेरा लक्ष्य है, फल देना भगवान के हाथ में है.

बॉबी कटारिया ने कहा कि उनके ऊपर कितनी भी धाराएं क्यों न लगा ली जाएं, वह समाज के लिए काम करते हैं वह आगे भी इसी तरीके से करते रहेंगे। अगर समाज को  बॉबी कटारिया की जरूरत है तो वह सदैव उनके साथ रहेंगे और उनका समर्थन करते रहेंगे। 

बॉबी कटारिया ने बताया कि आज के समय में युवाओं को आगे अगर समाज में हो रहे अपराध और गलत कामों के खिलफ लड़ाई छेड़नी पड़ेगी, इसके लिए उन्होंने युवा एकता के नाम से NGO भी चलाया है जिसमें वह नये युवाओं को जोड़ना चाहते हैं।  उन्होंने बताया कि NGO में युवा शक्ति को इसलिए जोड़ना चाहते हैं क्योंकि समाज में बुराई है जिसे खत्म करने के लिए युवा शक्ति की जरूरत है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: