Followers

ऊँचा गाँव क्राइम ब्रांच टीम का कमाल, दो बाइक चोरों को दबोचा, 11 बाइक बरामद

faridabad-police-crime-branch-uncha-ganv-arrested-2-bike-chor

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच ऊँचा गाँव प्रभारी एस.आई नवीन कुमार व उनकी टीम के ए.एस.आई शीशपाल मुख्य सिपाही प्रेमपाल, संदीप, ने सराहनीय कार्य करते हुए वाहन चोरी करने वाले दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि दोनो आरोपी बाइक चुराकर बल्लभगढ़ शहर से बाहर जा रहे थे, पुलिस को मिली सूचना के आधार पर इनका पीछा किया गया और चन्दावाली पुल के पास पकड़कर बाइकों के कागजात मांगे गए तो दोनों युवक घबरा गए, इसके बाद क्राईम ब्रांच ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

गिरफ्तार किये गए आरोपियों का विवरण 

1. रविंद्र पुत्र राधा चरण निवासी गांव डींग थाना सदर बल्लबगढ 
2. राहुल पुत्र इंद्राज निवासी गांव असरा थाना सदर पलवल

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नशे की लत को पूरा करने के लिए वह बाइक चुरा कर बेचते थे। आरोपियों से कुल 11 बाईक बरामद की गई है जिसमें 7 स्पलेंडर, 1 प्लेटिना, 1 पलसर, 1 अपाची, व् 1 हीरो है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: