फरीदाबाद, 4 अप्रैल: पुलिस आयुक्त अमिताभ ढिल्लो के दिशा निर्देश पर एक तरफ फरीदाबाद पुलिस अच्छा काम कर रही है है तो वहीँ दूसरी तरफ कुछ पुलिसवाले खाकी वर्दी पर दाग लगाने से पीछे नहीं हट रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक सारन थाने के हेड कांस्टेबल सतीश कुमार को 5 हजार रिश्वत लेते हुए विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. शराब तस्करी के आरोपी ने बहुत ही चालाकी के साथ घूस देते वक्त सतीश कुमार को विजिलेंस टीम के द्वारा अरेस्ट करवा दिया.
आपको बता दें कि हेड कांस्टेबल सतीश कुमार को 27 मार्च को Tata गाड़ी में पकड़ी गई शराब के आरोपी को कोर्ट में पेश करने की एवज में ₹5000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है
शिकायतकर्ता रिंकू ने बताया कि 27 मार्च को उसका ड्राइवर कुछ कबाड़ी का सामान लेकर Tata गाड़ी में जा रहा था जिसमें कुछ शराब की पेटियां भी थी जिसे सारन थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया लेकिन 7 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने बरामद की गई शराब की पेटियों को कहीं पर भी नहीं दर्शाया जिस पर उसने जमानत भी ले ली थी लेकिन फिलहाल हेड कांस्टेबल सतीश उसे कोर्ट में पेश करने के नाम पर ₹5000 की रिश्वत मांग रहा था जिसकी शिकायत उन्होंने विजिलेंस को कर दी। विजिलेंस टीम ने आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार करके क़ानूनी कार्यवाही कर रही है.
Post A Comment:
0 comments: