Followers

अवतार भडाना ने उड़ाई गुर्जर की नींद, जनता से पूछा कहाँ से चुनाव लडूं तो आवाज आई फरीदाबाद

avtar-bhadana-may-fight-election-from-faridabad

फरीदाबाद, 3 अप्रैल: फरीदाबाद के पूर्व सांसद और वर्तमान में यूपी के मीरपुर से भाजपा विधायक अवतार सिंह भडाना को शायद उत्तर प्रदेश रास नहीं आ रहा है अब वो लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कोई सीट ढूंढ रहे हैं

फरीदाबाद एक कार्यक्रम में पहुंचे भडाना ने जनता से पूछा कि मैं कहाँ से चुनाव लडूं तो जनता ने सीधा जवाब दिया फरीदाबाद, भडाना ने इस सन्दर्भ में जनता से हाथ भी खड़े कराये. उन्होंने कहा मैं जनता का आदमी हूँ वैसे देखो पार्टी मुझे कहाँ से लड़ाती है. 

अवतार भडाना ने कहा कि मैं फरीदाबाद आया हूँ और यहाँ की जनता मुझे चाहती है इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, पृथला विधायक टेकचंद शर्मा आदि लोग मौजूद रहे. 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: