Followers

ब्रह्मजीत हत्याकांड सुलझाने वाले इंस्पेक्टर सत्येंद्र रावल, विमल, अशोक और टीम को मिला सम्मान

Faridabad Police news, Brahmjit bhadana murder news, inspector satyendra rawal missing cell news, Inspector Vimal Kumar news
faridabad-cop-amitabh-singh-dhillon-honor-police-team-solved-brahmjit-murder

फरीदाबाद: ब्रह्मजीत हत्याकांड का मामला सुलझाने वाली टीम को फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर अमिताभ सिंह ढिल्लों ने सम्मानित किया है. अमिताभ सिंह ढिल्लो ने आज अपने कार्यालय में  ब्रह्मजीत हत्याकांड मामले का पर्दाफाश करने वाले इंस्पेक्टर सत्येंद्र रावल, अशोक, विमल, सब इंस्पेक्टर अनिल, नरेंद्र, हेड कांस्टेबल संदीप, मनोज अनिल और गायत्री को चाय पर आमंत्रित कर प्रशंसा पत्र देकर हौसला अफजाई की।
आपको बता दें कि दिनांक 27 फरवरी 2018 को ब्रह्मजीत निवासी बुढेना अपने घर से गाड़ी लेकर निकला था जिसके घर ना लौटने पर दिनांक 28 फरवरी को उसके भाई ब्रह्मपाल की शिकायत पर थाना सेंट्रल में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया गया था जिसकी पुलिस काफी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लो ने डीसीपी क्राइम सुखबीर सिंह के नेतृत्व में मिसिंग सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सतेंद्र रावल और क्राइम ब्रांच को ब्रह्मजीत को तलाश करने के निर्देश दिए थे।

टीम ने कार्यवाही करते हुए ब्रह्मजीत की हत्या करने वाले राजीव भाटी और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया, उनकी निशानदेही पर ब्रह्मजीत की लाश भी बरामद कर ली गयी.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: