Followers

पलवल में बॉबी कटारिया को कार में देखते ही युवाओं ने उतारा, फूल-मालाओं से लादकर भेजा वापस

bobby-kataria-warm-welcome-by-youth-in-palwal

पलवल: युवा एकता फाउंडेशन के चीफ बॉबी कटारिया की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है, उन्हें युवाओं का समर्थन बढ़ता जा रहा है, फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम, दिल्ली और हरियाणा का हर युवा बॉबी कटारिया से परिचित है, इसके अलावा देश में हर जगह बॉबी कटारिया की चर्चा हो रही है.

1 अप्रैल को बॉबी कटारिया पलवल गए थे, वहां पर युवाओं ने जैसे ही बॉबी कटारिया को देखा, उन्हें कार से उतार लिया गया, रोड पर ही सैकड़ों युवा एकत्रित हो गए और देखते ही देखते बॉबी कटारिया को फूल मालाओं से लाद दिया, युवा आगाज संगठन के कार्यकर्ता भी मौके पर मौजूद थे.

युवाओं ने कहा कि वे बॉबी कटारिया से काफी प्रभावित हैं और उनका समर्थन करते हैं, उनकी लड़ाई में पलवल का हर युवा साथ है. युवाओं ने बॉबी कटारिया का जोरदार स्वागत करके, उनके साथ सेल्फी लेकर और उन्हें फूल मालाओं से स्वागत किया. 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Palwal

Politics

Post A Comment:

0 comments: