फरीदाबाद, 3 अप्रैल: पुलिस आयुक्त अमिताभ ढिल्लों के दिशा निर्देश पर फरीदाबाद पुलिस इन दिनों चोरों बदमाशों, और स्नैचरों के खिलाफ जबरदस्त कार्यवाही कर रही है.
ताजा जानकारी के मुताबिक शहर में चैन स्नैचिंग की वारदात करने वाले पांच स्नैचरों को क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 टीम इन्स्पेक्टर विमल कुमार ने दबोच लिया है।
गिरफ्तार किये गए स्नैचर
1. किशन पुत्र राजेश कृष्णा नगर फरीदाबाद
2. राजेश पुत्र राजेश राहुल कालोनी फरीदाबाद
इन्स्पेक्टर विमल कुमार ने बताया कि आरोपियों के ऊपर Fir no. 140 Dt 14-3-18 U/s 379 A ipc PS. Sgm Nagar Fbd में दर्ज है इन आरोपियों से एक मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
इंस्पेक्टर विमल कुमार ने बताया कि एक अन्य मामले में भी तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार किये गए आरोपी
1. प्रिंस पुत्र बिटू आदर्श कालोनी एनआईटी फरीदाबाद
2. विजय पुत्र चमन एसजीएम नगर फ़रीदाबड़
3. सोनू पुत्र राजेंदर इंदिरा काम्प्लेक्स फरीदाबाद
इन्स्पेक्टर विमल कुमार ने बताया कि इनके ऊपर Fir no. 94 Dt 11-3-18 u/s 379A ipc PS. Nit Fbd और Fir no. 98 Dt 14-3-18 U/s 379A ipc PS. Nit Fbd में दर्ज है। इनसे एक चैन, दो चांदी की पायल, दो झुमकी, एक सोने की अंगूठी, तीन मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
Post A Comment:
0 comments: