फरीदाबाद, 15 अप्रैल: दिल्ली में कोरोना ने कहर मचा दिया है लेकिन दिल्ली के बगल में स्थित हरियाणा में कोरोना पर काफी कण्ट्रोल है, दिल्ली में 2000 के करीब पॉजिटिव मामले हैं तो हरियाणा में सिर्फ 190 पॉजिटिव मामले आ चुके हैं जिसमें से 42 लोग ठीक भी हो चुके हैं.
सुकून की बात ये है कि हरियाणा के तीन जिलों में अभी तक कोरोना की एंट्री नहीं हुई है, ऐसा लगता है कि तीनों जिलों के नागरिक लॉक डाउन के नियमों का सही से पालन कर रहे हैं और बाहर निकलने से लोग बच रहे हैं, ये तीन जिले हैं - झज्जर, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी।
आश्चर्य की बात ये है कि ये तीनों जिले रेड ज़ोन घोषित किये गए चार जिलों के आसपास हैं उसके बावजूद भी इन्होने खुद को कोरोना से बचा रखा है. रेवाड़ी जिला नूह और गुरुग्राम के पड़ोस में है, झज्जर भी गुरुग्राम के पड़ोस में है और महेंद्रगढ़ जिला रेवाड़ी और मेवात के करीब है.
Post A Comment:
0 comments: