Followers

बड़खल सहित कई क्षेत्रों में ड्रोन से चप्पे चप्पे पर नजर रख रही है फरीदाबाद पुलिस

faridabad-police-drone-camera-in-badkhal-dhoj-for-stric-punishment

फरीदाबाद, 15 अप्रैल: कोरोना बीमारी से सेंसिटिव क्षेत्रों में फरीदाबाद पुलिस ने ड्रोन के जरिये निगरानी शुरू कर दी है, फरीदाबाद पुलिस ने बड़खल गांव, सेक्टर 55, 56 एवं 58 में ड्रोन के द्वारा की निगरानी की है, इसके अलावा धौज क्षेत्र में भी ड्रोन के जरिये निगरानी की जा रही है. पूरे क्षेत्र को कवर करने के तकनीकी उपकरणों का सहारा लिए लिया जा रहा है.

जैसा की विदित है कोविड-19 के कंट्रोल के लिए लॉक डाउन 3 मई तक किया जा चुका है। जिस पर फरीदाबाद पुलिस लॉक डाउन की अवहेलना करने वाले लोगों पर और सख्ती से कार्रवाई करने जा रही है। पुलिस आयुक्त के के राव ने सभी थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज को अपने अपने एरिया में ड्रोन के द्वारा नजर रखने के निर्देश दिए हैं। जिस अनुसार सभी थाना प्रभारी अपने अपने एरिया में ड्रोन का सहारा लेकर लोगों पर सर्विलेंस कर रहे हैं।

दिनांक 15 अप्रैल को फरीदाबाद पुलिस ने बड़खल गांव, सेक्टर 55, 56 एवं 58 में ड्रोन के द्वारा उपरोक्त एरिया में गतिविधि करने वाले लोगों पर सर्विलेंस की है।

पुलिस आयुक्त महोदय श्री केके राव ने कहा कि लोगों पर नजर रखने के लिए फरीदाबाद पुलिस तकनीकी उपकरण का सहारा ले रही हैं।

उन्होंने कहा कि लॉक डाउन 3 मई तक किया जा चुका है अब नियम और भी ज्यादा सख्त होंगे। इसके साथ कुछ पाबंदी भी होगी। अनावश्यक रूप से घरों से बाहर घूमते हुए मिलने पर पुलिस कार्यवाही करेगी।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: