Followers

फरीदाबाद साइबर क्राइम: आदमी ट्रेन में था, ATM से निकाल लिए गए 40 हजार रुपये, पढ़ें डिटेल

cybre-crime-in-faridabad-with-vinod-kumar-jain-40000-looted-in-atm

फरीदाबाद: शहर में एक साइबर क्राइम की वारदात हुई है, एक आदमी ट्रेन में था लेकिन उसके बैंक से चार बार में 10 - 10 करके 40 हजार रुपये निकाल लिए गए. 
इस मामले में हर समय हरियाणा वेबसाइट पर शिकायत की गयी है जिसमें शिकायतकर्ता वनोद कुमार जैन ने लिखा है - मैं 9 फ़रवरी 2020 को फरीदाबाद से ग्वालियर मंगला लक्ष्यदीप ट्रेंन नंबर 12618 के द्वारा ग्वालियर जा रहा था, यात्रा के दौरान ही मुझे पैसे निकालने के SMS प्राप्त हुए जिसे देखकर मैंने अपना ATM कार्ड बंद करवा दिया लेकिन तब तक किसी व्यक्ति ने मेरे खाते से 10000 - 10000 रुपये करके चार बार में 40000 रुपये निकाल लिए, मेरा खाता फरीदबाद के एक्सिस बैंक ब्रांच NIT फरीदाबाद में है.

मैं यहाँ पर स्पष्ट करना चाहता हूँ कि मैंने ना तो किसी को ATM कार्ड दिया था और ना ही ATM का पिन किसी को पता था, घटना के समय मेरा ATM मेरी जेब में था.

इस मामले की जांच साइबर क्राइम ब्रांच को देने की अपील की गयी है. शिकायतकर्ता SGM थाना क्षेत्र में रहते हैं. उन्होंने पुलिस ने उनके चोरी हुए 40 हजार रुपये वापस दिलाने की मांग की है.

हमारी सलाह: ऐसी घटनाओं से सभी लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. अपना इंटरनेट बैंकिंग पॉसवर्ड, ATM नंबर और पिन किसी को ना बताएं। कई बार ये सूचनाएं लीक हो जाती हैं जिसकी वजह से ऐसे अपराध होते हैं. ATM बूथ के अंदर जाने के बाद किसी अंजाम आदमी के हाथों में अपना ATM कार्ड ना दें.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: